कोरोना मृतक के परिजन को 352 करोड़ की सहायता : बिहार के 8815 मृतक के परिजन को राज्य सरकार से मिली आर्थिक सहायता

Edited By:  |
BIHAR ME 8815 CORONA MRITAK KE PAROJANO KO DI GAYE 352 CARORE KI RASHI BIHAR ME 8815 CORONA MRITAK KE PAROJANO KO DI GAYE 352 CARORE KI RASHI

PATNA:-कोरोना की वजह से काल के गाल में समा चुके बिहार के 8815 मृतकों के परिवार के राज्य सरकार सहायता राशी का भुगतान कर चुकी है।जैसा कि मालूम है कि कोविड-19 से मृत सभी व्यक्तियों के आश्रितों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह अनुदान की राशि का भुगतान मार्च, 2021 से बिहार सरकार द्वारा किया जा रहा है।

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के एलान के बाद राज्य में मुख्यमंत्री राहत कोष से राशि का भुगतान करने की शुरूआत की गयी थी तथा इससे कोविड-19 से मृत 3704 व्यक्तियों के आश्रितों को कुल 148.16 करोड़ रूपये की राशि सभी जिलों में उपलब्ध करायी गयी थी। इसके बाद त राज्य सरकार ने शेष मृतकों के आश्रितों को राज्य संसाधन से आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से अनुग्रह अनुदान की राशि का भुगतान करने का निर्णय लिया गया था।इस निर्णय के बाद आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा कोविड-19 से अबतक 5111 मृत व्यक्तियों के आश्रितों को 4.00 लाख रुपये की दर से कुल 204.44 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है एवं शेष आश्रितों को भुगतान की कार्रवाई जिला स्तर से की जा रही है। इस प्रकार अबतक बिहार सरकार के द्वारा कुल 8815 लाभुको को 352.60 करोड़ रूपये की राशि उपलब्ध करायी जा चुकी है।

इसके साथ ही भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को 50,000 रुपये की दर से अनुग्रह अनुदान का भुगतान राज्य आपदा मोचन निधि (SDRF) से करने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के आलोक में भी अतिरिक्त 50 हजार रुपये की राशि का भी भुगतान करने का निर्णय लिया गया है। इसके अन्तर्गत सभी जिलों को 8815 कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को भुगतान हेतु कुल 44.075 करोड़ रुपये आवंटित की गई है, जिसका भुगतान जिला पदाधिकारी के स्तर से किया जा रहा है।


Copy