JHARKHAND NEWS : झारखंड में ED की बड़ी कार्यवाई रांची से लेकर चाईबासा तक आईएएस और मंत्री से जुड़े लोगों के 25 ठिकानों पर ईडी की छापामारी जारी

Edited By:  |
Big action by ED in Jharkhand. ED raids continue on 25 locations of people associated with IAS and ministers from Ranchi to Chaibasa Big action by ED in Jharkhand. ED raids continue on 25 locations of people associated with IAS and ministers from Ranchi to Chaibasa

रांची : राजधानी रांची से लेकर चाईबासा एक बार फिर से सोमवार की सुबह ईडी की टीम ने कई ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है. ईडी की टीम ने आईएएस मनीष रंजन, मंत्री मिथलेश ठाकुर के पीएस हरेंद्र सिंह, मंत्री के भाई विनय ठाकुर समेत कई विभागीय इंजीनियर्स से जुड़े 25 ठिकाने पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जल जीवन मिशन में अनियमितता से जुड़े मामले को लेकर ईडी की टीम यह छापेमारी कर रही है. जिन जगहों पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है उसमें रातू रोड स्थित इंद्रपुरी रोड में विजय अग्रवाल के आवास के अलावा हरमू और मोरहाबादी में भी छापेमारी चल रही है. गौरतलब है, कि सोमवार की सुबह एक साथ ईडी की टीम एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी ऑफिस से निकलकर अलग-अलग ठिकाने पर पहुंच कर छापेमारी कर रही है.