बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में ED का छापा : झारखंड के रांची और पाकुड़ में हो रही छापेमारी

Edited By:  |
bangladeshi ghuspaith maamle mai ed ka chhapa bangladeshi ghuspaith maamle mai ed ka chhapa

रांची:बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में ईडी की टीम ने झारखंड और बंगाल के 17 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार झारखंड के रांची और पाकुड़ में छापेमारी की जा रही है.

बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान रांची के बरियातू इलाके से तीन बांग्लादेशी लड़कियां पकड़ी गई थी. इस मामले में बरियातू थाने में केस दर्ज किया गया था.इसी मामले में छापेमारी की जा रही है.छापेमारी के दौरान क्या कुछ मिला है,इस पर फिलहाल इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है. बता दें कि कुछ महीने पहले ही रांची के बरियातू इलाके से दो बांग्लादेशी लड़कियों को मुक्त कराया गया था.

पुलिस पूछताछ के दौरान पता चला कि बंगाल बॉर्डर के पास लगे कटीले तार को फांद को कर दोनों बांग्लादेशी लड़कियां झारखंड पहुंची थी. जहां दोनों लड़कियों से देह व्यापार कराया जा रहा था. जानकारी मिलने के बाद जिला पुलिस के द्वारा दोनों बांग्लादेशी लड़कियों को रेस्क्यू किया गया था.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--