JHARKHAND NEWS : पदभार ग्रहण करते ही एक्शन मोड में नजार आए अपर आयुक्त, स्ट्रीट लाइट का किया समाधान, टोल फ्री नंबर जरी

Edited By:  |
Additional Commissioner was seen in action mode as soon as he took charge, resolved street lights, toll free number released Additional Commissioner was seen in action mode as soon as he took charge, resolved street lights, toll free number released

सरायकेला : आदित्यपुर नगर निगम के अपर आयुक्त रवि प्रकाश ने स्ट्रीट लाइट मरम्मत से संबंधित एक बैठक की. बता दें की, आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में यदि किसी स्थान पर स्ट्रीट लाइट नहीं जल रही है, तो नगर निगम ने आम जनता के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है. बैठक के दौरान लोगों से अपील की गई है कि स्ट्रीट लाइट की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. इस पर कोई भी फ़ोन कॉल कर अपनी समस्या का समाधान करा सकता है. बैठक में उन्होंने सिटी मैनेजर से कहा कि टोल फ्री नंबर पर काल से प्राप्त शिकायत के आधार पर लाइट मरम्मत का कार्य पूरा करें. गौरतलब है, कि इलाके में कई जगहों पर स्ट्रीट लाइट की खबरें मिल रही थी, लेकिन बावजूद इसके अधिकारियों की लापरवाही के कारण उसे ठीक नहीं किया जा रहा था, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है, वहीं सड़क पर अंधेरा होने की वजह से छिनतई और चोरी जैसी घटनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. इसी के कारण अब निगम स्ट्रीट लाइट को ठीक करने की जल्दबाजी में है कहा कि संवेदक द्वारा स्ट्रीट लाइट के कार्य में लापरवाही बरती जा रही है, उन पर कार्रवाई की जाएगी. नगर आयुक्त ने बताया कि स्ट्रीट लाइट शिकायतों का अविलंब निष्पादन करने के लिए संवेदकों को स्पष्टीकरण पत्र निर्गत किया गया है उन्हें खराब पड़े स्ट्रीट लाइट का मरम्मत करने का सख्त निर्देश दिया गया है.