गढ़वा में हाथी का आतंक : एक व्यक्ति को अपने पैरों तले कुचल कर मौत के घाट उतारा
गढ़वा : गढ़वा जिले के भंडरिया वन क्षेत्र के अधीन रमकंडा प्रखंड के बलिगढ़ व गोबरदाहा गांव में करीब 35-40 हाथियों के झुंड ने बीती रात जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने इन दोनों गांवों में उत्पात मचाते हुए नागेश्वर सिंह नामक एक व्यक्ति को अपने पौरो तले कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. वंही पांच घरों को तोड़कर घरों में रखे राशन का चावल, मकई, गेहूं खा गये और दर्जनों किसानों के करीब 50 एकड़ में लगे धान व मकई की फसलों को रौंदकर बर्बाद कर दिया. घटना की सुबह मामले की जानकारी लेने बलिगढ़ गांव पहुंचे वाचर को आक्रोशित ग्रामीणों ने खदेड़ दिया. कहा कि वन विभाग पहले कोई कार्रवाई नही करती. ग्रामीणो ने वार्चर को गांव में खरी खोटी सुनाकर खदेड़ा. वहीं वन विभाग के इन वाचरों को ग्रामीणों ने खरी खोटी सुनाया. इधर मुखिया बिनोद प्रसाद ने भी पीड़ितों के घर पहुंचकर मुआवजा दिलाने का आश्वाशन दिया. घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीण दुर्गा सिंह, श्रवण भुइयां, रोमन भुइयां, श्रीराम भुइयां, सरयू सिंह, गिरवर सिंह, अकलू भुइयां, चंद्रमणि देवी आदि ने बताया कि रंका के ढेंगुरा जंगल से करीब साढ़े दस बजे रात 35 हाथियों का झुंड गांव पहुंचा. बताया कि अचानक पहुंचे हाथियों के चिंघाड़ने से ग्रामीणों ने अपने घरों से भागकर एक जगह पर एकत्रित होकर पक्के मकान के छत पर चढ़कर टीना, थाली बजाकर,टार्च जलाकर हाथियों के झुंड को भगाया. वहीं रात भर रतजगा करते रहे. ग्रामीणों की ओर से हाथियों को खदेड़ने के बाद हाथी खेतों की और लौटते समय फसलों को रौंदते हुए जंगलों की ओर निकल गए.