गढ़वा दौरे पर CM चंपाई सोरेन : 93 करोड़ से निर्मित पांच योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

Edited By:  |
Reported By:
Will inaugurate five schemes built with Rs 93 crores Will inaugurate five schemes built with Rs 93 crores

गढ़वा:- मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आज (3मार्च) गढ़वा जाएंगें और वहां93करोड़ रुपए की लागत से बने पांच बड़ी योजनाओं का उद्घाटन कर गढ़वा वासियों को सौगात देने वाले है।बता दे कि उनके साथ स्थानीय विधायक सह सूबे के पेयजल स्वक्षता मंत्री मिथलेश ठाकुर भी पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे पुलिस लाइन के ग्राउंड में हेलीकॉप्टर से पहुँचेगे जहाँ उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया जाएगा।सीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। बता दे किगार्ड ऑफ़ ऑनर के बाद कुछ समय के लिए वे सर्किट हाउस जाएंगे। मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन उक्त पांच योजनाओं को आम लोगों को समर्पित करेंगे। जिसमें नया समाहरणालय भवन,बिरसा मुंडा हेलीपैड पार्क,बस स्टैंड,टाउन हॉल एवं फुटबॉल स्टेडियम शामिल है। इन पांच योजनाओं के निर्माण से गढ़वा की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है।

सबसे पहले 60 करोड़ की लागत से बनकर तैयार नया समाहरनालाय भवन का उद्घाटन करेंगे। साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी, गढ़वा नक्सली हिंसा मे शहिद सात शाहिद की प्रतिमा एवं भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे। उसके बाद ठीक उसके सामने 15 करोड़ की लागत से बना है। बिरसा मुंडा पार्क सह हेलीपैड, सात करोड़ की लागत से बना है नीलाम्बर -पीताम्बर बहुदेशिये टाउन हॉल,सात करोड़ की लागत से बना है। फुटबॉल स्टेडियम,चार करोड़ की लागत से बना है अंतर राजिये बस डिप्पो का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन से पूर्व सभी भवानों को कलकत्ता से आये फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है।


Copy