Jharkhand News : लातेहार जिला के CIC सेक्शन में कल दो अंडर पास और एक ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर PM ऑनलाइन करेंगे शिलान्यास

Edited By:  |
Reported By:
PM will lay the foundation stone online tomorrow for the construction of two under passes and one over bridge in the CIC section of Latehar district. PM will lay the foundation stone online tomorrow for the construction of two under passes and one over bridge in the CIC section of Latehar district.

लातेहार :2047 तक विकसित भारत योजना के तहत रेलवे के योगदान को लेकर सीआईसी सेक्शन के लातेहार स्टेशन के प्रतिक्षालय में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में परियोजना प्रबंधक रामसूरत सिंह ने बताया कि 2047 का विकसित भारत का रेल कैसा होगा। इस संबध में जनता को बताने का कार्य किया जा रहा है।उन्होंने बताया की 26 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा 554 स्टेशन और 1500 अंडर रोड ब्रिज देश को समर्पित ऑनलाइन उद्घाटन कर करेंगे।


जो भारत को विकसित देश बनाने में सीढ़ी का कार्य करेगी। बताया कि इस बीच भारतीय रेल परिवार द्वारा स्कूलों में जागरूकता को लेकर समय दर समय कार्यक्रम चलाया जा रहा है। बताते चलें कि बीते कर बरवाडीह-बरकाकाना रेलखंड में एक आरओबी और दो अंडर पास ब्रिज निर्माण का शिलान्यास किया जायेगा। जिसको लेकर रेलवे की तैयारी पूरी है। मौके पर सरोज कुमार सीनियर डीएमएम धनबाद संजीव कुमार सीनियर डिविजनल इलेक्ट्रिक इंजीनियर अभय कुमार यातायात निरीक्षक शामिल थे।


Copy