ED-CBI के खिलाफ JMM का मशाल जुलूस : हेमंत सोरेन को समन पर भड़के JMM कार्यकर्ता, केंद्र सरकार के विरोध में जमकर की नारेबाजी

Edited By:  |
Reported By:
JMM workers furious over summons to Hemant Soren, raise slogans against central government JMM workers furious over summons to Hemant Soren, raise slogans against central government

लातेहार:- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी द्वारा10वीं बार नोटिस भेजे जाने के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है।हेमंत सरकार के विरूद्ध जारी केन्द्रीय जांच एजेन्सी ईडी जांच के विरोध में बीते शाम लातेहार जेएमएम कार्यकर्ताओं ने प्रतिवाद मार्च सह मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान मशाल जुलूस भी निकाला गया। दरअसल, केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए10वीं बार नोटिस भेजा है। इस कार्रवाई से झामुमो के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।

बता दे कि प्रतिवाद मार्च स्थानीय बाजार टांड़ से आरंभ किया गया। जो शहर के मुख्यमार्ग होकर समाहरणालय गेट पहुंचा। इस बीच केन्द्र सरकार के विरूद्ध में जमकर नारेबाजी की गई। आयोजित कार्यक्रम को लेकर जेएमएम जिलाध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव ने केन्द्र सरकार पर केन्द्रीय जांच एजेन्सी का दुरुपयोग करने और गैर भाजपा शासित प्रदेश में चुनी सरकार को अपदस्थ और परेशान करने का आरोप लगाया। इधर कार्यक्रम में स्थानीय विधायक बैजनाथ राम समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मौके पर विधायक बैद्यनाथ राम ने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार के इशारे पर केंद्रीय जांच एजेंसियां मुख्यमंत्री को परेशान कर रही हैं, वह काफी निंदनीय है। उन्होंने कहा कि पिछली बार जब जांच एजेंसी मुख्यमंत्री से पूछताछ कर रही थी तो मुख्यमंत्री ने बार-बार अनुरोध किया था कि जो भी पूछना हो आज ही पूछ लिया जाये। इसके बावजूद ईडी की टीम ने जानबूझकर अधूरी पूछताछ की और मुख्यमंत्री को परेशान करने के लिए दोबारा नोटिस भेजे हैं।


Copy