मचा हड़कंप : KATIHAR में एक ही परिवार के 5 सदस्यों समेत 7 की मौत..

Edited By:  |
Reported By:
breaking . sensation due to the death of 7 including 5 members of the same family. breaking . sensation due to the death of 7 including 5 members of the same family.

कटिहार-बड़ी खबर बिहार के कटिहार से है..जहां भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 सदस्यों समेत 7 की मौत हो गई है.यह मौत ट्रक और ऑटो के भीषण टक्कर मे हुई है.

यह हादसा गेड़ाबाड़ी-कटिहार एनएच 81 पर दिघरी पेट्रोल पंप के समीप हुई है.स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से ऑटो के परखच्चे उड़ गए..ऑटो चालक समेत कुल 7 की मौत हो गई,इनमें से एक ही परिवार के 5 सदस्य हैं.ये सब ऑटो के जरिए खेरिया से कटिहार जंक्शन जा रहे थे जहां से उन्हें ट्रेन पकड़कर मध्यप्रदेश जाना था.