हैवानियत : खगड़िया में मासूम बच्ची के साथ जबरदस्ती के बाद MURDER

Edited By:  |
Reported By:
MURDER after rape of innocent girl in Khagaria MURDER after rape of innocent girl in Khagaria

KHAGARIA:- दिल को दहलाने वाली वारदात खगड़िया में हुई है, जहां बदमाशों ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी.7 साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद गोली मार हत्या कर दी गई है.


परिजनों ने पड़ोस के एक चाचा और भतीजा पर दुष्कर्म के बाद हत्या करने का आरोप लगा है।मामला जिले के पसराहा थाना इलाके की है।बताया जाता है कि बच्ची रोजाना की तरह पड़ोसी के घर खेलने गई थी।इसी दौरान परिजन को बच्ची के छत से गिरकर घायल होने की खबर मिली।परिजन आरोपी के घर से बच्ची को जख्मी हालत में भागलपुर ले गए।जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।


इधर थानाध्यक्ष संजय विश्वास ने कहा कि बच्ची की गोली मारकर हत्या हुई है। घटना में एक युवक के हाथ होने की बात सामने आ रही है।परिजनों के द्वारा लिखित शिकायत मिलने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है।