रामगढ़ में चौथी कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ : परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
ramgarh mai chauthi kaksha ki chhatra ke saath chherchhar ramgarh mai chauthi kaksha ki chhatra ke saath chherchhar

रामगढ़: बड़ी खबर रामगढ़ से है जहांजिले के एक सरकारी स्कूल में नाबालिग स्कूली बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद परिजनों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.

बताया जा रहा है कि भदानीनगर राजकीय प्राथमिक मध्य विद्यालय सुद्दी में एक शिक्षक ने स्कूल में टीफीन के वक्त शौचालय गई नाबालिग चौथी क्लास की छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे. इस बात का उजागर तब हुआ जब छात्रा दो दिन से स्कूल नहीं जा रही थी. परिजनों द्वारा स्कूल जाने को दबाव बनाये जाने के बाद बच्ची ने आपबीती घटना सुनाई. यह बात सुनते ही परिजनों सहित आसपास के लोगों का गुस्सा फुटा और भदानीनगर ओपी परिसर में आज प्राथमिकी दर्ज कराई. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.