दिलकश अंदाज में दिखे पवन सिंह : नम्रता मल्ला ने भोजपुरी पावरस्टार को कुछ यूं दी बधाई, इंटरनेट पर मची खलबली

Edited By:  |
namrita malla ne dilkash andaj me bhojpuri superstar pawan singh ko kiya birthday wish namrita malla ne dilkash andaj me bhojpuri superstar pawan singh ko kiya birthday wish

DESK : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सनी लियोन के नाम से मशहूर हो चुकी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने अपनी खूबसूरती और डांस के दम पर फिल्म इंडस्ट्री से लेकर के सोशल मीडिया पर तगड़ी पहचान बना ली है। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वालीं नम्रता आए दिन अपनी कमाल की फोटो और वीडियो के जरिए फैंस के दिलों पर बिजलियां गिराती रहती हैं। वहीं उन्होंने सुपरस्टार पवन सिंह को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है।


नम्रता मल्ला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए कहा कि Happy birthday @singhpawan999 आप जिओ हज़ारो साल 😍 keep shining 😍 god bless you. वहीं भोजपुरी एक्ट्रेस का यह पोस्ट यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


देखिये खास फोटो-