"कटिहार गोलीकांड पर सियासत कर रही है BJP" : JDU का हमला, कहा : बिहार को बदनाम करने की साजिश, मिलेगा करारा जवाब

Edited By:  |
Reported By:
 JDU attacked BJP regarding Katihar firing  JDU attacked BJP regarding Katihar firing

KATIHAR :कटिहार के बारसोई में हुए गोलीकांड पर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने अहम बयान दिया है और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी इस मामले पर सियासत कर रही है।


बीजेपी पर जमकर बरसे जेडीयू प्रवक्ता

कटिहार कांड पर जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी इस मामले पर सियासत कर रही है जबकि कटिहार पुलिस ने जो वीडियो जारी किया है, उसमें स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि भीड़ का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व भीड़ में घुसकर दो लोगों को गोली मारते हैं और वहां से फरार हो जाते है।


"न्यायिक जांच की मांग कर सकती है बीजेपी"

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि सीमांचल में बीजेपी का वोट बैंक काफी कमजोर है इसलिए भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे को भुनाने की कोशिश में जुट गई है। अगर बीजेपी को मृतक के परिवार से संवेदना है तो वह कोर्ट जाकर न्यायिक जांच की मांग कर सकते है।

"बिहार को बदनाम करना चाहती है बीजेपी"

वहीं, बिहार के अलग-अलग जिलों में हो रही घटनाओं पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बीजेपी बिहार की छवि को बदनाम करना चाहती है ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में उन्हें फायदा मिल सके लेकिन बिहार की जनता सब कुछ समझती है और आने वाले वक्त में भारतीय जनता पार्टी को करारा जवाब मिलेगा।


Copy