BREAKING NEWS : मेदांता में काम करने वाली युवती ने लॉज में की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
breaking news breaking news

रांची: बड़ी खबर रांची से है जहां ओरमांझी थाना क्षेत्र के हुटुप गांव में कुमार लॉज में मेदांता अस्पताल के कॉल सेंटर में काम करने वाली एक लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. वहीं घटना की जांच में जुट गई है.

घटना के संबंध में पुलिस और लॉज के केयरटेकर के अनुसार मेदांता अस्पताल में काम करने वाला साजेब हनीप लॉज में कमरा नंबर 5 लेकर जनवरी से रह रहा है. उसी रुम में युवती कभी-कभी दिन में लड़के के लिए टिफिन लेकर आती थी. लॉज में लड़की के आने पर केयर टेकर ने उसकी आईडी मांगकर रख ली थी. सोमवार को सुबह 8 बजे युवती लॉज में आई थी. उस समय साजेब अपने कमरे में था. साजेब 10.30 बजे अपने रुम से निकलकर मेदांता अस्पताल ड्यूटी के लिए चला गया. वहीं दिन के 3 बजे साजेब अपने एक दोस्त के साथ आकर दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई,परंतु रुम से कोई आवाज नहीं आई. इसके बाद साजेब ने लॉज के केयर टेकर पिंटू सिंह को बुलाकर कहा कि रुम अंदर से बंद है. इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो युवती लाल रंग के दुपट्टे से गला बांधकर पंखे से लटकी थी. उसे तत्काल मेदांता अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवती किसी के द्वारा प्रताड़ना से या अन्य कारणों से सुसाइड की होगी, इन सब बिन्दुओं पर पुलिस काफी गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है. वहीं पुलिस मेदांता अस्पताल के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है.