BIG NEWS : खगड़िया में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 2 बच्चों की मौत, घटना से सनसनी

Edited By:  |
big news big news

खगड़िया : बड़ी खबर बिहार के खगड़िया से है जहां बेलदौर थाना इलाके के पीरनगरा गांव से बुधवार से लापता 2 बच्चों का शव गुरुवार को मिला है. शव मिलने से इलाके में सनसनी है.

बताया जा रहा है कि बुधवार से लापता दोनों बच्चे का शव सरेल बहियार स्थित पानी से भरे गड्ढे से बरामद हुआ है. ऐसी आशंका है कि डूबने से 7 साल के अधिराज कुमार और 8 साल के ऋषभ कुमार की मौत हुई है. दोनों एक दूसरे का रिश्ते में ममेरा और फुफेरा भाई था.

परिजनों के मुताबिक दोनों मासूम अपने परिजन को खाना देने कल बासा पर गया था. इसी दौरान दोनों लापता हो गया. काफी खोजबीन के बाद गुरुवार को गड्ढे से दोनों का शव बरामद हुआ. परिजनों ने कहा कि डूबने से दोनों की मौत हुई है.

खगड़िया से स्वतंत्र की रिपोर्ट-