BIG BREAKING : बिहार में फिर हुआ बड़ा नाव हादसा, बागमती की तेज धारा में डूबी नाव, 10 लोग थे सवार, इलाके में मची सनसनी

Edited By:  |
Reported By:
 Big boat accident again in Muzaffarpur  Big boat accident again in Muzaffarpur

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर जिले में एक बार फिर नाव हादसा हुआ है। इस हादसे में नाव डूब गई है, जिसपर 10 लोग सवार थे। फिलहाल स्थानीय लोगों की मदद 8 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है लेकिन दो लोग अब भी लापता हैं।

फिर हुआ बड़ा नाव हादसा

इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। यह घटना औराई थाना क्षेत्र के फतेहपुर बैरौना गांव की है। बताया जा रहा है बाढ़ के बाद बागमती नदी पार कर मवेशी पशु चारा के लिए जाते है। इस दौरान बीच मझधार में नाव पलटी गई। अफ़रा-तफ़री का माहौल कायम हो गया। सभी लोग डूबने लगे, जिसके बाद 8 लोगों को बाहर निकाल लिया गया। वहीं, दो अभी भी लापता हैं।

लापता लोगों में 12 साल की मुस्कान कुमारी और 32 साल के संजीव कुमार हैं। वहीं, इस मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी है। एसडीआरएफ को सूचना दी गई है। इस मामले को लेकर परिजनों ने बताया कि मवेशी का चारा लाने के दौरान हादसा हो गया। नाव पलटने 10 लोग डूबने लगे। 8 को निकाल लिया गया‌। वहीं, दो अभी लापता हैं।