येलो अलर्ट : मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक राज्य के सभी जिलों में बारिश होने की जतायी संभावना

Edited By:  |
Reported By:
yellow alert  yellow alert

रांची: मौसम विभाग ने जारी किया रिपोर्ट. राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में आज और कल गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं. राज्य में बुधवार को सबसे अधिक बारिश गुमला के पालकोट में 18.5 मिलीमीटर दर्ज की गई. वहीं सबसे अधिकतम तापमान डाल्टेनगंज में 42.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज की गई और सबसे कम न्यूनतम तापमान रांची में 20.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई.

मौसम विभाग के द्वारा अगले 5 दिनों तक राज्य के सभी जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई गई है. उत्तर प्रदेश में बनने वाले साइक्लोनिक सर्कुलेशन का आसार झारखंड में भी दिखेगा. इस वजह से तापमान में थोड़ी गिरावट होगी और मौसम शुष्क रहेगा.

जिलों के मौसम में बदलाव हुआ है. कई जगहों पर हल्की और तेज बारिश हुई है. मौसम में हुए बदलाव से राज्य के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. बतातें चलें कि भीषण गर्मी की वजह से राज्य के अधिकांश जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया था और 12 बजे तक स्कूल में छुट्टी करने का आदेश जारी किया.


Copy