सफाई और पेयजल व्यवस्था पर चर्चा : रांची नगर निगम सभागार में मेयर आशा लकड़ा की अध्यक्षता में सुपरवाइजरों के साथ हुई बैठक

Edited By:  |
Reported By:
safai aur paijal vyavasatha per charcha  safai aur paijal vyavasatha per charcha

रांची: भीषण गर्मी को देखते हुए राजधानी रांची स्थित नगर निगम सभागार में मेयर आशा लकड़ा की अध्यक्षता में निगम के जल आपूर्ति विभाग और सफाई कर्मचारी के सुपरवाइजरों के साथ एक समीक्षा बैठक हुई. बैठक में आने वाले ईद त्योहार में साफ-सफाई और गर्मी में लगभग 136 जगहों पर लोगों को आसानी से जल मुहैया हो इस पर चर्चा हुई.

मेयर आशा लकड़ा ने जलापूर्ति विभाग के सुपरवाइजर को रांची नगर निगम क्षेत्र में सभी वार्ड में नलकूप की मरम्मत करने का निर्देश दिया. ताकि लोगों को सुबह और शाम में आसानी से जलापूर्ति हो सके.

नगर निगम के मेयर आशा लकड़ा ने साफ-सफाई को ध्यान में रखते हुए सफाई कर्मचारी के सुपरवाइजर को मुस्लिम भाइयों के ईद त्योहार को देखते हुए सभी गली मोहल्ले में समय-समय पर साफ सफाई का काम निरंतर जारी रखने का दिया निर्देश.


Copy