रामगढ़ में TPC नक्सली राहुल तुरी ढेर : रामगढ़ और हजारीबाग पुलिस की संयुक्त टीम ने किया एनकाउंटर

Edited By:  |
ramgarh mai tpc naxali rahul turi dher ramgarh mai tpc naxali rahul turi dher

रामगढ़ : इस वक्त की बड़ी खबर रामगढ़ से है जहां कुज्जू थाना क्षेत्र के मुरपा जंगल में TPC नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्य राहुल तुरी उर्फ आलोक सिंह पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. रामगढ़ और हजारीबाग पुलिस की संयुक्त टीम ने एनकाउंटर किया. इसमें Tpc का सदस्य राहुल तुरी उर्फ आलोक सिंह की मौत हो गई. दो दिन पूर्व नक्सली राहुल तुरी ने ही संतोष सिंह की हत्या की थी.

रामगढ़ से मुकेश कुमार की रिपोर्ट---