प्रेमी के घर प्रेमिका का हाईवोल्टेज ड्रामा : कहा- मैंने प्यार तुम्हीं से किया है, शादी भी तुम्हीं से करूंगी


भागलपुर : खबर है भागलपुर से जहां एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के घर पहुंच कर घंटों हाईवोल्टेज ड्रामा किया। प्रेमिका ने हंगामा करते हुए प्रेमी से कहा कि अगर शादी नही करोगे तो हम तुम्हारे घर के चोखट पर ही जहर खा कर दम तोड़ देंगे। इस दौरान सड़क पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
मामला भागलपुर के नाथनगर इलाके का है जहां गांव रसीदपुर में एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के घर पहुंच कर घंटों हाईवोल्टेज ड्रामा किया है। प्रेमिका ने हंगामा करते हुए प्रेमी से कहा कि अगर शादी नही करोगे तो हम तुम्हारे घर के चोखट पर ही जहर खा कर दम तोड़ देंगे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमिका और उसके प्रेमी को थाने ले आई। वहीँ पूछताछ में प्रेमिका ने बताया कि वो सुल्तानगंज का रहने वाली है और प्रेमी नाथनगर का रहने वाला है। एक शादी समारोह में दोनों की दोस्ती हुई थी। धीरे धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गया। कुछ दिनों बाद प्रेमिका ने शादी की बात की तो प्रेमी तैयार हो गया लेकिन उसके घरवाले इस रिश्ते को राजी नहीं हुए। उसने बताया कि दोनों नाबालिग हैं। वहीँ अब पुलिस दोनों के परिजनों को थाने बुलवा कर समझा बुझा रहे हैं।