बगीचे में बैठ कर रहे थे ONLINE ठगी : NAWADA पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की..

Edited By:  |
Reported By:
NAWADA Police took major action against cyber criminals NAWADA Police took major action against cyber criminals

NAWADA:-साइबर अपराधियों का जाल नवादा में बढ़ता जा रहा है,पुलिस भी इसे लेकर अब ज्यादा सक्रिय दिख रही है और कार्रवाई कर रही है.इस कड़ी में वारिसलीगंज थाना की पुलिस ने सोढ़ी पुर गांव से सटे एक बगीचे में घेराबंदी कर एक साथ 12 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है वहीं पुलिस की भनक लगते ही मौके से कई न्य साइबर फ्रॉड फरार हो गये हैं.


अधिकारियों ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े सभी ठग बगीचे में बैठ कर मीशो कंपनी के नाम पर देश के विभिन्न प्रांत के लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे पुलिस ने छापेमारी में क्रम में 22 आईफोन समेत 30 एंड्रॉयड मोबाइल , फर्जी सिम कार्ड ,90 पन्नों का कस्टमर डाटा,2 बाइक और 1 इलेक्ट्रिक साइकल को किया जप्त किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में मुकेश कुमार चुन्नू कुमार दिलखुश कुमार जैकी कुमार पिंटू कुमार अमित कुमार मुकेश कुमार बिट्टू कुमार आकाश ठाकुर और संतोष हैं.गिरफ्तार सभी वरिसलीगंज,गिरिडीह , शेखपुरा और दिल्ली के विकाशपुरी के रहने वाले हैं ।