पुलिस थाने में प्रेमी ने लगाई फांसी : प्रेमी जोड़े को पकड़कर लाई पुलिस, थाना में हो गया बड़ा कांड

Edited By:  |
Reported By:
 Lover hanged himself in the police station: Police caught the loving couple, a big scandal broke out in the police station.  Lover hanged himself in the police station: Police caught the loving couple, a big scandal broke out in the police station.

नवादा में पुलिस ने प्रेमी जोड़े को पकड़कर थाना लेकर आई. हालांकि वहां अजीबोगरीब स्थिति बन गई. घटना सिरदला प्रखंड के परना डाबर थाना की है. प्रेमी ने थाना में खुदकुशी की कोशिश की. युवक ने फांसी का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया. पुलिस ने तत्पर्ता दिखाते हुए युवक को फांसी के फंदे से निकाला और आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पावापुरी बीम्स रेफर कर दिया.

बताया जाता है की डायल 112 की पुलिस ने मझौलीया गांव से प्रेमी जोड़े को पकड़ कर थाना लाई थी. वहां युवक ने खिड़की से गमछा का फंदा बनाकर फांसी लगा ली. हालांकि युवक की करतूत पर पुलिस की नजर पड़ गई. उसे फंदे से उतारकर पुलिस वालों ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया. फिर वहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल से पावापुरी वीम्स रेफर कर दिया गया. युवक रूपौ थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव का प्रमोद कुमार बताया जा रहा है.