सदन में हंगामा : जु्म्मे के दिन सदन की कार्यवाही देर तक चलाने पर AIMIM के साथ RJD और CONGRESS के सदस्यों ने किया हंगामा..

Edited By:  |
Reported By:
JUMME KE NAMAZ KO LEKAR BIHAR BIDHANSBAHA ME HANGAMA JUMME KE NAMAZ KO LEKAR BIHAR BIDHANSBAHA ME HANGAMA

Patna:-Bihar विधानसभा में आज लगातार हंगामा हो रहा है..पहले लखीसराय के मुद्दे पर और फिर जुम्मा के नमाज के मुद्दे पर..हंगामा हुआ.

कांग्रेस विधायक विजय शंकर दुबे ने इस मुद्दे को सदन में उठाते हुए कहा कि जुम्मा के दिन सदन की कार्यवाही 12.30 तक चलाने की परम्परा रही है.लेकिन सदन का समय लगातार बढाया जा रहा है..आसन के द्वारा जुम्मे को 12.30 तक चलाने की व्यवस्था की जाय.

वहीं इस मुद्दे पर AIMIM के सदस्य बेल में आकर हंगामा किया.वहीं इस मुद्दे पर विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जिनको नमाज पढ़ने जाना है वे जा सकते है।

इस मुद्दे पर आरजेडी ललित यादव ने भी नमाज पढ़ने के लिए सदन को 12.30 तक चलाने की मांग की।

वहीं आरजेडी,एआईएमआईएम,एवं कांग्रेस की मांग पर बीजेपी सदस्य संजय सरावगी ने प्रतिवाद किया.जिसके बाद हंगामा होने लगा,और उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.


Copy