ACCIDENT : गया में स्कार्पियों पलटने से तीन की मौत..ड्राइवर जख्मी

Edited By:  |
gaya me three ki maut se hadkamp. gaya me three ki maut se hadkamp.

Gaya:-बड़ी खबर गया से है..यहां सड़क हादसे में तीन की मौत हो गई है जबकि ड्राइवर जख्मी हो गया है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


यह हादसा जिले के महकार थाना के हरसिगंरा में हुई है. स्कार्पियों पलटने से 10 साल के बच्चे एवं एक महिला समेत तीन की मौत हो गई है,जबकि ड्राइवर बुरी तरह से जख्मी हो गया है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.