चाईबासा में दिल दहलाने देने वाली घटना : पुआल के ढेर पर खेल रहे 4 बच्चों की आग में झुलसने से मौत, घटना से मचा कोहराम

Edited By:  |
chaibasa mai dil dahla dene wali ghatna chaibasa mai dil dahla dene wali ghatna

चाईबासा : इस वक्त की बड़ी झारखंड से आ रही है जहां जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के गीतिलिपि गांव में सोमवार को पुआल के ढेर पर खेल रहे 4 बच्चे जिंदा जल गए. घटना से इलाके में सनसनी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम जिले के पास जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में ओड़िशा की सीमा से सटे गीतिलिपि गांव में बच्चे पुआल के ढेर पर खेल रहे थे. तभी उस पुआल के ढेर में आग लग गई. इसकी चपेट में आने से चारों बच्चों की जल कर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही जगन्नाथपुर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. आग कैसे लगी, यह बड़ा सवाल है.

बताया जा रहा है कि पुआल में आग लगने की वजह से उसमें खेल रहे4बच्चे जिंदा जल गए. हादसे की खबर मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है. मृत बच्चों के शव निकालने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट---