बक्सर में ईसाई मिशनरियों का बड़ा खेल! : बड़े पैमाने पर धर्मांतरण का मामला आया सामने, हिन्दू संगठनों का बवाल, मची खलबली

Edited By:  |
Reported By:
 Case of large scale religious conversion comes to light in Buxar  Case of large scale religious conversion comes to light in Buxar

BUXAR : ऐतिहासिक धार्मिक नगरी बक्सर में इनदिनों ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्म परिवर्तन कराए जाने का मामला सामने आया है. ईसाई समुदाय के लोगों द्वारा समाज के बीच इनदिनों अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों में धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

बक्सर में ईसाई मिशनरियों का बड़ा खेल

इसी के तहत बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है, जहां नागपुरा में मेथोडिस्ट चर्च ऑफ इंडिया (methodist church of india) के लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर ग्रामीणों को गंगा नदी में स्नान करा कर महिलाओं के सिंदूर धुलने की परंपरा निभायी जा रही है।

हिन्दू संगठनों ने किया विरोध

हालांकि, इस मामले की जानकारी मिलने के बाद हिन्दू संगठनों ने विरोध किया और तुरंत स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। साथ ही इस पूरे मामले को लेकर थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज करायी। हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों के मुताबिक सिमरी प्रखंड इलाके के नागपुर गंगा घाट पर 60 से 70 लोगों को एक साथ स्नान कराते हुए महिलाओं के सिंदूर को अपने हाथों से धोकर धर्म परिवर्तन कर प्रभु यीशु का लॉकेट पहनाया जा रहा है।