प्रेमी जोड़े की आई शामत : बुुजुर्ग को महिला के साथ बंद कमरे में देख आक्रोशित ग्रामीणों ने दे दी बड़ी सजा..
Edited By:
|
Updated :17 Jul, 2022, 11:31 AM(IST)
Reported By:


Khagaria:-60 साल के बुजर्ग को 35 साल की महिला से प्रेम की पींग बढाना भारी पड़ गया..दोनो को एक कमरे में बंद देख स्थानीय ग्रामीण काफी उग्र हो गए और दोनो को रस्सी से बांध पिटाई कर दी और पूरे गांव में घुमाकर माफी मंगवाई.
यह पूरा वाकया खगड़िया जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के माड़र गॉव की है।यहां के एक बुजुर्ग पुरुष और 35 साल की महिला को प्रेम करना महंगा पर गया।प्रेमी जोड़ी को एक दिन कमरे में बन्द होते देख ग्रामीण आग बबूला हो गए,और फिर कानून को हाथ में लेकर प्रेमी जोड़ी को तालिबानी सजा दे दिए। दोनों को न केवल रस्सी से बांधा गया,बल्कि पिटाई करते हुए प्रेमी जोड़ी को पूरे गांव में घुमाया गया।बाद में ग्रामीणों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया.इस पूरे वाकये का वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है.वहीं पुलिस ने पूरे मामले की जांच की बात कही है.