हार्दिक पटेले विरामगाम से लड़ेंगे इलेक्शन : BJP ने गुजरात चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

Edited By:  |
bjp gujrat election first list bjp gujrat election first list

PATNA- बीजेपी ने गुजरात विधानसभा को लेकर अपने 160 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। विधान सभा चुनाव को लेकर बीजेपी की ओर से पहली सूची जारी कर दी गई है। ताजा अपडेट के अनुसार हार्दिक पटेल को विरामगाम से बीजेपी ने अपना विधानसभा उम्मीदवार बनाया है। वहीं घाटलोडिया विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल चुनाव लड़ेंगे।

बताते चले कि निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव डेट का ऐलान कर दिया है। इसके अनुसार 2 चरणों में चुनाव करवाए जाएंगे। पहले चरण का चुनाव 1 दिसंबर और दूसरे चरण का चुनाव 5 दिसंबर को कराया जाएगा। 8 दिसंबर को काउंटिंग अर्थात रिजल्ट आएंगे। उसी दिन हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव का भी रिजल्ट आना है।

अगर साल 2017 में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव पर ध्यान दें तो यहां पर कुल सीटें 183 है और बहुमत के लिए 91 सीटों की जरूरत है। विगत चुनाव में बीजेपी को 99 कांग्रेस को 77 और अन्य पार्टी ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वोट प्रतिशत में बीजेपी को 50% वोट, कांग्रेस को 42 प्रतिशत वोट और अन्य को 6% वोट मिले थे। वहीं नोटा पर 5 लाख 51 हजार 615 वोट पड़े थे।

अगर आप कशिश न्यूज के व्हाट्सएप या फेसबुक ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करें... WHATTSAPP और FACEBOOK


Copy