BIHAR NEWS : पूर्णियां में महिंद्रा XUV 3XO REVX सीरीज का शानदार अनावरण, ₹8.94 लाख से शुरू कीमत

Edited By:  |
Bihar news Bihar news

PURNIA : सीमांचल क्षेत्र की अग्रणी ऑटोमोबाइल डीलरशिप ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स ने एक भव्य समारोह के बीच महिंद्रा की बहुप्रतीक्षित SUV XUV 3XO REVX सीरीज का शानदार अनावरण किया। ₹8.94 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च की गई यह नई सीरीज अपने आधुनिक डिज़ाइन, दमदार परफॉर्मेंस और उन्नत तकनीक के साथ ग्राहकों को एक बिल्कुल नया ड्राइविंग अनुभव प्रदान करती है।

वित्तीय और बैंकिंग सेक्टर की सक्रिय भागीदारीकार्यक्रम में ऑटो फाइनेंसिंग के क्षेत्र से भी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज की गई, फाइनेंसिंग पार्टनर्स में शामिल रहे। चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी से धनंजय ओझा एवं विकाश महिंद्रा फाइनेंस से ओ.पी. सिंह एवं श्री समीर पांडे SBI, PNB, BOI, ICICI Bank और Canara Bank के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने ग्राहकों को ऑन-द-स्पॉट फाइनेंसिंग सुविधाएं प्रदान कीं।

XUV 3XO REVX सीरीज, टेक्नोलॉजी और स्टाइल का अद्भुत संगम, नई REVX सीरीज को विशेष रूप से युवा ग्राहकों और टेक्नो-फ्रेंडली यूज़र्स को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्राहकों और विशिष्ट अतिथियों को XUV 3XO REVX के सभी वेरिएंट्स की टेस्ट ड्राइव दी गई। गाड़ी की स्मूद पिकअप, पैनोरमिक सनरूफ और उन्नत इंफोटेनमेंट सिस्टम ने सभी को प्रभावित किया। ग्राहक इसे अपने सेगमेंट की गेम चेंजर SUV बता रहे हैं। इस आयोजन को सफल बनाने में ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स के डायरेक्टर श्री ब्रजेश चंद्र मिश्रा, जनरल मैनेजर प्रवीण पापला, मैनेजर मनीष कुमार और स्नेहांशु शेखर की प्रमुख भूमिका रही।

वहीं दूसरी तरफ गणमान्य अतिथियों में डॉ. हरीशंकर मिश्रा प्रिंसिपल GMCH, डॉ. पी.सी. झा वरिष्ठ सर्जन, डॉ. तरकिशोर विभागाध्यक्ष, सर्जरी विभाग GMCH, शिव कुमार डिप्टी जनरल मैनेजर, BIADA शामिल रहे।

अंत में आयोजित ग्राहक सम्मान समारोह ने इस कार्यक्रम को एक यादगार आयोजन में तब्दील कर दिया, जिसमें कई ग्राहकों को उपहार भेंट किए गए और फाइनेंसिंग ऑफर्स की जानकारी दी गई। ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स पूर्णिया सीमांचल क्षेत्र के ग्राहकों के लिए अब सिर्फ एक डीलरशिप नहीं, बल्कि एक भरोसेमंद मोबिलिटी पार्टनर बनकर उभरा है। महिंद्रा XUV 3XO REVX सीरीज के साथ यह डीलरशिप अब नए युग में प्रवेश कर चुकी है।