बिहार में बढ़ा लूट ! : पिछले 7 दिनों में कई बड़ी वारदात, पुलिस के लिए बनी चुनौती

Edited By:  |
Reported By:
bihar me loot bihar me loot

पटना : बिहार में इन दिनों लूट और छिनतई की घटना बढ़ गई है,,,,पिछले 1 सप्ताह की बात करे तो बिहार भर में कई लूट की घटनाएं हुए है जिनमे प्रमुख रूप से पटना, मुजफ्फरपुर और मधुबनी की घटना है,,,,सबसे पहले बात राजधानी पटना की करे तो यहां भी अपराधियों का तांडव देखने को मिला बैंक से पैसा निकासी कर घर लौट रही महिला से बाइक सवार दो अपराधियों ने पैसे से भड़ा बैग झपट लिया,,,,,ये घटना शुक्रवार की सुबह 11 बजे की है घटना की सूचना मिलते ही राजीव नगर थाने की पुलिस जांच के लिए पहुंची लेकिन बाइक सवार अपराधी फरार हो गए,,,,,वही पटना के बिहटा में सोमवार को एक साथ कई लोगों से मोबाइल और चेन की छ्हिनताई हुई तो मुजफ्फरपुर में आईआईसीआइ बैंक से 15 लाख की लूट हो गई.

लूट का ये सिलसिला यही नहीं रुका ताज़ा मामला मधुबनी का है जहां दरभंगा के समैला निवासी रहिका PHC से रिटायर नर्स गिरिजा देवी आज SBI की मुख्य शाखा से 10 लाख रुपए की निकासी कर ऑटो से घर जा रही थी उसी दौरान नगर थाना क्षेत्र के भौआरा में बाइक सवार अपराधियों ने महिला के हाथ से 5 लाख रुपए से भरा झोला झपट कर भाग निकले। आरा में भी उस वक्त अफरातफरी मच गई जब मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में एक महिला से पांच लाख से भरा बैग लेकर रफूचक्कर हो गए,,,,शहर के नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोढना रोड निवासी सुरेश प्रसाद शर्मा और उनकी पत्नी सुनैना देवी पकड़ी स्टेट बैंक से पांच लाख रूपए निकल कर घर जा रहे थे तभी इनके साथ लूट की घटना हुई।

बिहार में लूट की बढ़ी घटनाओ पर विपक्ष के नेताओं ने भी सरकार पर हमला बोला है,,,,और अपराध और अपराधियों के बेलगाम होने की बात कही है.अपराध पर भले ही बयानबाजी हो सरकार पर हमला हो ये अपनी जगह है लेकिन बड़ा सवाल ये है की जब पुलिस इतनी तत्परता की बात करती है तब भी अपराधी सरेआम इस तरह एक के बाद एक लूट की घटनाओ को कैसे अंजाम दे देती है ज़रूत है कानून व्यवस्था को और सख्त करने की ताकि इस तरह की घटनाओं पर लगाम लग सके।

अमित सिंह की रिपोर्ट


Copy