आशिक डॉक्टर ANM से मांगता है 'चुम्मा' : मचा बवाल...अब देते फिर रहे सफाई, जानें पूरा मामला
कटिहार : खबर है कटिहार से जहां आशिक मिजाज चिकित्सा पदाधिकारी ने ANM से कह दी ऐसी बात की हंगामा मच गया। दरअसल ANM किसी प्रॉब्लम को लेकर अधिकारी से फ़ोन पर बात कर रही थी। वहीँ अधिकारी भी कह रहे थे कि कल आप ड्यूटी पर आओ समस्या का समाधान हो जाएगा इतना कहते ही अधिकारी ने ANM से चुम्मा मांग लिया फिर क्या... !
मामला कटिहार के समेली प्रखंड स्थित स्वास्थ्य केंद्र का है जहां ANM से चिकित्सा पदाधिकारी ने मांग लिया चुम्मा। फिर क्या देखते ही देखते यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ANM ने चिकित्सा पदाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से वह लगातार उसे अपशब्द के साथ अनैतिक बर्ताव कर रहे हैं अब तो फोन पर ही उनसे चुम्मा मांगने लगे हैं।
वहीँ दूसरी ओर मामले पर सफाई देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा है कि वह अपने नतनी के साथ खेल रहे थे उसी दौरान यह शब्द कहा लेकिन यहां ANM को ग़लतफ़हमी हो गई है। अब पूरे मामले पर सच क्या है और क्या है झूठ यह तो जांच के बाद ही साफ हो सकता है।