विदाई समारोह में भावुक हुए सीजेआई उदय यू. ललित : आज हो रहे है रिटायर

Edited By:  |
vidai samaroh uu lalit vidai samaroh uu lalit

PATNA- सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस उदय यू. ललित अर्थात यूयू ललित आज रिटायर हो रहे हैं। आज उनके कार्यकाल का अंतिम दिन था। उन्होंने आज कई महत्वपूर्ण मामलों का निपटारा किया। इधर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य न्यायाधीश उदय यू. ललित भावुक हो गए।

उन्होंने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल की शुरूआत से लेकर अब तक 10,000 से अधिक मामलों को निपटारा किया है। इसके अलावे हमने 13,000 से अधिक मामलों का निष्पादन किया है। संभव है कि इनमें से कई मामलों में कुछ न कुछ खामियां रह गई होगी।

वहीं इस कार्यक्रम में देश के अगले चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि आपका उत्तराधिकारी बनकर गौरव महसूस कर रहा हूं। मुझे ऐसा जिम्मा दिया गया है जिस पर खड़ा उतरना मेरे लिए काफी कठिन होगा। जस्टिस यूयू ललित आपका करियर लोक सेवा के प्रति समर्पण का प्रतिबिंब रहा है।

बताते चले कि आज सुप्रीम कोर्ट में दस परसेंट गरीब सवर्ण आरक्षण मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस यूयू ललित ने विरोध दर्ज करवाया था। आसान भाषा में कहा जाए तो संविधान के विरोध में बताया था।

अगर आप कशिश न्यूज के व्हाट्सएप या फेसबुक ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करें... WHATTSAPP और FACEBOOK


Copy