सीवान में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ : पुलिस ने छापेमारी कर 2 महिला समेत 5 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
siwan mai sex raiket ka bhandafore siwan mai sex raiket ka bhandafore

सीवान : बड़ी खबर बिहार के सीवान से है जहां पुलिस ने बसंतपुर बाजार इलाके में छापेमारी कर एक रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे देह व्यापार में शामिल 2 महिला समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि जिले के बसंतपुर इलाके में पुलिस ने सेक्स रैकेट में संलिप्त 2 महिला समेत 5 व्यक्तियों को पकड़ा है. मौके से आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई है. वहीं पुलिस ने आपत्तिजनक स्थिति में युवक युवतियों को पकड़ा है. पुलिस इस मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है.

बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बसंतपुर स्थित 2 मंजिला इमारत में स्थित किंग रेस्टोरेंट में देह व्यापार हो रहा है. बसंतपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी करने की तैयारी की. योजना के तहत सादे वेश में सिपाहियों को रेस्टोरेंट में कस्टमर बनाकर भेजा गया. वहां से सिग्नल मिलने पर पुलिस टीम ने छापा मार तो रेस्टोरेंट के अंदर दाखिल होते ही सभी हैरान रह गए. एक हॉल को इस तरह तैयार किया गया था कि वहां आने वाले ग्राहकों को सब कुछ आसानी से मिल सके. सबसे पहले रिसेप्शन का काउंटर जहां से रेस्टोरेंट संचालित होते हैं. इसके आगे बढ़ने पर पार्टिशन कर केबिन बनाए गए थे. उसमें कंडोम आदि आपत्तिजनक वस्तुएं पड़ी थीं. वहीं एक जोड़ा आपत्तिजनक हालत में लेटा हुआ था. पुलिस को देखकर वहां मौजूद लड़के-लड़कियां भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने युवतियों और युवकों को पकड़ लिया. पुलिस को पता चला कि देह व्यापार का धंधा रेस्टोरेंट का संचालक ही संचालित करता था.

सीवान से निरंजन की रिपोर्ट--