चिट्टी की जगह मिला शराब कार्टन : दानापुर में डाक विभाग की गाड़ी से भारी मात्रा में शराब समेत दो तस्कर गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
patna me postal van se sharab baramad patna me postal van se sharab baramad

Danapur:-आमतौर पर डाक विभाग चिट्टी,पार्सल या मनीआर्डर लेकर एक जगह से दूसरी जगह जाता है पर बिहार में डाक विभाग की गाड़ी शराब ढोने में लगी है.ऐसी ही एक गाड़ी पर बिहार की राजधानी पटना में उत्पाद और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है.इस टीम ने डाक विभाग के पार्सल वैन से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है।

इस कार्रवाई को लेकर दानापुर के एएसपी सैयद इमरान मसूद ने कहा कि शराब माफिया भारतीय डाक विभाग का पार्सल वैन को शराब ढोने के लिए इस्तेमाल कर रहे थे .इसकी गुप्त सूचना मिलने पर दानापुर पुलिस की मदद से मद्य निषेध विभाग की टीम ने आर्यसमाज कृष्ण पुरम रोड में भारतीय डाक विभाग के पार्सल वान को रुकवा कर जांच की तो उसके अंदर 250 कार्टून अंग्रेजी शराब मिला .पुलिस टीम ने डाक विभाग की गाड़ी को ले जा रहे दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है,जिसमें से एक का नाम विक्की कुमार और दूसरे का नाम मंतोष कुमार बताया जाता है.

बताया जाता है कि 250 कार्टन में 2160 लीटर शराब इस सरकारी वाहन में छुपा कर ले जा रहा था।इस गाड़ी का नंबर UP 81 BF4016 है।पुलिस अब पता लगा रही है कि गाड़ी का यह सही नबंर है या फिर तस्करों ने इसमें भी किसी तरह का हेर-फेर किया है.


Copy