सरकार पर गरम हुए नेता प्रतिपक्ष : तेजस्वी ने मनरेगा के सवाल पर मंत्री के जवाब को बताया सफेद झूठ...गलत जानकारी देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग पर विधानसभा में हंगामा

Edited By:  |
Reported By:
nitish sarkar per garam hue tejashwi...minister ke bayan ko bataya white elephant nitish sarkar per garam hue tejashwi...minister ke bayan ko bataya white elephant

Patna:-बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर गलतबयानी करने का आरोप लगाया है.आज विधानसभा सत्र के दौरान तेजस्वी यादव ने मनरेगा रोजगार से संबंधित सरकार से प्रश्न पूछा था जिसका जवाब सरकार की तरफ से जो दिया गया है..वह पूर्णत: असत्य,मनगढ़ंत और फ़र्ज़ी है.इसलिए सरकार को ऐसे फर्जी डाटा बनाने वाले अधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की..वहीं विभागीय मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि अगर किसी तरह की गलत जानकारी अधिकारियों द्वारा दी गई है तो विभाग एक सप्ताह में जांच कर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई करेगी. पर नेता प्रतिपक्ष और उनकी पार्टी के नेता तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे थे जिसकी वजह से सदन में काफी हंगामा हुआ.

इसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन से बाहहर निकले और मीडिया के समक्ष सरकार द्वारा सदन में दी जा रही गलत जानकारी का उल्लेख करते हुए नीतीश सरकार पर निशाना साधा.उन्हौने मनरेगा को लेकर सरकार द्वारा उनके सवाल के जवाब में दी गई जानकारी और सरकार के मनेरगा पोर्टल के डाटा को शेयर करते हुए दोनो में अंतर होने की बात कही.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार को सरकार उसके ही आंकड़े को पेश करते हुए विभाग के जवाब को सफ़ेद झूठ करार दिया.तेजस्वी यादव ने कहा किबिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार अपने उत्तर में कह रहे है कि बिहार में मनरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष2021-22में कुल62लाख9हज़ार व्यक्तियों द्वारा काम की माँग की थी और61लाख97हज़ार को काम मिला। यानि देश में सबसे अधिक99.81%व्यक्तियों को काम मिला।

यह आँकड़ा फ़र्ज़ी और मनगडंत है। मनरेगा की website पर ही Total Active workers 94 लाख 66 हज़ार है जिसमें से 45 लाख 67 हज़ार लोगों को काम मिला जिनमें से मात्र केवल और केवल 14590 लोगों को ही 100 दिन का काम मिला।औसत कार्य दिवस प्रति household मात्र 36.65 कार्य दिवस ही है।वित्तीय वर्ष 2021-2022 में 1 करोड़ 53 लाख लोगों ने सरकार से रोजगार माँगा था। हमारे पास महीना वार और जिलावार आँकड़ा है जो मंत्रीजी के सवाल से मेल नहीं खाता है.

तेजस्वी ने निम्न डाटा जारी करते हुए सरकार पर निशाना साधा है..

• बिहार में कुल 45.67 लाख लोगों में मात्र 14590 लोगों को ही 100 दिन मजदूरी करने का अवसर मिला और प्रति परिवार औसत श्रम दिवस 36.65 है.

•बिहार में टोटल3करोड़21लाख76हज़ार983वर्कर्स हैं जिसमें मात्र29.42 %यानि94लाख66हज़ार019लोग ही एक्टिव है बाकियों को सरकार रोजगार नहीं दे पा रही है।

• बिहार में पुरे देश में सबसे कम मजदूरी दर मिलता है जो की मात्र 197.92 रूपया है

•वित्तीय वर्ष2021-2022में1.53 croreलोगों ने सरकार से रोजगार माँगा था। और आप कह रहे है कि62लाख9हज़ार लोगों ने काम माँगा और आपने99.81%लोगों को काम दे दिया लेकिन आपका हीReal Time dataकह रहा है कि केवल45लाख67हज़ार लोगों को ही काम मिला।

• Total - 2करोड़36लाखJob Cardsहै जिसमें मात्र80लाख88हज़ारCardsहीActiveहै यानि केवल34.2% job cardsहीActiveहै।

• Total - 3करोड़21लाख77हज़ारWorkers registeredहै जिसमें मात्र94लाख66हज़ारWorkersहीActiveहै यानि केवल

29.4 % active workers है।


Copy