परिजन परेशान. : NAWADA में मार्निंग वॉक के लिए निकले बैंक मैनेजर का अपहरण..छानबीन में जुटी पुलिस.

Edited By:  |
nawada me bank manager ka kidnap nawada me bank manager ka kidnap

Nawada-बड़ी खबर नवादा से है..यहां मॉर्निंग वॉक में निकले बैंक मैनेजर का अपहरण कर लिया गया है..वहीं परिजनों की सूचना पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है.


पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर मोहल्ला का है जहां 4 वर्षों से पिंटू सिंह के मकान में किराए पर रह रहे बैंक मैनेजर विनय कुमार सिंह लापता हो गए.लापता मैनेजर बक्सर जिला के रहने वाले हैं.


ये नवादा के नगर थाना रोड स्थित इंडसइंड बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत है. मैनेजर रोज की तरह सुबह में मॉर्निग वॉक पर घर से निकले थे और घर वापस लौट कर नहीं आए. जैसे ही इस मामले की जानकारी परिवार को मिला तो परिवार बक्सर से नवादा पहुंच गए. पिंटू की खीजोबीन की..और फिर थाना में आवेदन दिया.अपहृत बैंक मैनेजर के पिता गोरख सिंह ने कहा कि हमें यह आशंका है कि किसी ने हमारा पुत्र का अपहरण कर लिया है.वह घर का एकलौता पुत्र है. और नवादा में रहकर इंडसइंड बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत है.काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नही चल सका है.

पूरे मामले पर नगर थाना के एएसआई शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि बैंक मैनेजर के परिजन के द्वारा आवेदन दी गई है मामला की जांच की जा रही है.वहीं पुलिस ने आवेदन के आधार पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।

नवादा से सन्नी भगत की रिपोर्ट