फेसबुका का बड़ा फैसला : मेटा ने कंपनी में काम कर रहे 11000 लोगों को नौकरी से निकाला

Edited By:  |
meta facebook ney 11000 staff ko nikala meta facebook ney 11000 staff ko nikala

PATNA- लगता है कोराना काल का लॉकडाउन अब आर्थिक मंदी के रूप में दिखने लगा है। तभी तो बड़ी-बड़ी कंपनियां हजारों की संख्या में कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। आसान भाषा में कहा जाए तो नौकरी से निकाल रही है। कुछ दिन पहले ही ट्विटर ने अपने यहां सालों से काम कर रहे हजारों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया तो अब मेटा अर्थात फेसबुक ने अपने लोगों को नौकरी से निकालने का फैसला लिया है।

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार मेटा ने लगभग 11000 से अधिक अपने कर्मचारियों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बताया जाता है कि 13 परसेंट कर्मचारियों की छंटनी के बाद निकाला गया है। इसके पीछे का कारण के बार में बताया जा रहा है कि कंपनी को विगत कई महिनों से घाटे का सामना करना पड़ रहा है। विज्ञापन बाजार में पहले के अनुरूप आमदनी नहीं होने के कारण कंपनी ने मजबुरी में यह फैसला लिया है। बताते चले कि फेसबुक के इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी छंटनी है।

अगर आप कशिश न्यूज के व्हाट्सएप या फेसबुक ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करें... WHATTSAPP और FACEBOOK


Copy