महिला,जहर और फिर सुसाइड : टीचर ने मौत से पहले बनाया वीडियो, बेवफा पति से कही 'दिल की बात'

Edited By:  |
mahila jahar aur suicide mahila jahar aur suicide

मुजफ्फरपुर : सनसनीखेज खबर सामने आ रही है मुजफ्फरपुर से जहां पति की बेवफाई से आजिज आकर महिला ने अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि महिला ने सुसाइड से पहले अपने पति को दो वीडियो भेजा था जिसमे वो दुल्हन की तरह सजधज कर हाथ में सल्फास की पैकेट लिए नजर आ रही हैं। वहीँ घटना के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। बताया जा रहा है कि महिला पेशे से टीचर है।

मामला कांटी थाना क्षेत्र के गरम चौक का बताया जा रहा है जहां तुर्की ओपी के लदौरा के रहने वाले मोहम्मद जाहिद की पत्नी अजमा ने सल्फास की गोलियां खाकर अपनी जान दे दी। जानकारी मिल रही है कि पिछले साल दोनों का निकाह हुआ था। 22 साल की अजमा अहियापुर के कोलहुआ पैगंबरपुर इलाके के रहने वाले मंजर हुसैन की बेटी थी।


बताया जा रहा है कि मरने से पहले महिला ने दो वीडियो भी बनाया था। जिसमे वह कह रही है कि मैंने आपसे बेपनाह मोहब्बत की। आपने मुझे धोखा दिया। मैं जा रही हूं जान। यही ख्वाहिश थी ना आपकी ... । 57 सेकंड के वीडियो में अजमा रोती नजर आ रही है और आखिरी में वो सल्फास की गोलिया कप में डालकर उसे पी जाती है। वहीं दूसरे वीडियो में उसने कहा- मेरी मौत का जिम्मेदार मेरे माता पिता नहीं है। मैं अपनी मौत की जिम्मेदार खुद हूं।