BIG NEWS : JDU MLA गोपाल मंडल ने फिर खड़ा किया बखेड़ा, कुर्सी को लेकर जमकर किया बवाल, SDPO ने कराया शांत

Edited By:  |
Reported By:
 JDU MLA Gopal Mandal again created ruckus  JDU MLA Gopal Mandal again created ruckus

BHAGALPUR :भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के कचहरी मैदान में गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन के समय कुर्सी पर बैठने को लेकर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने एक बार फिर बवाल खड़ा कर दिया.

JDU MLA गोपाल मंडल ने फिर खड़ा किया बखेड़ा

वहीं, उन्होंने कार्यकर्ताओं और आम लोगों के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग भी किया. अपने बैठने के लिए कुर्सी ढूंढने लगे लेकिन उन्हें खाली कुर्सी नहीं दिखी, जिसके बाद विधायक नाराज हो गए. नाराज जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने बवाल करना शुरू कर दिया और दूसरे की कुर्सी खींचने लगे.

कुर्सी को लेकर जमकर किया बवाल

नाराज जेडीयू विधायक गोपाल मंडल को जिसने भी समझाने और शांत कराने की कोशिश की, विधायक ने उसके साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया, जिसके बाद अनुमंडल कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी सुधीर कुमार, एसडीपीओ ओम प्रकाश को बीच बचाव कर मामला शांत करना पड़ा, जिसके बाद भागलपुर जिला के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के नाराज जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने पीछे की ओर से कुर्सी और सोफा मंगवा कर मंच के बाहर बैठे और अपने परिवार के लोगों को भी बैठाया.

विधायक गोपाल मंडल का ये कोई नया मामला नहीं है. इसके पूर्व भी विधायक गोपाल मंडल कुर्सी पर बैठने को लेकर बवाल कर चुके हैं. इसके पूर्व वर्ष 2023 में भी गणतंत्र दिवस के मौके पर नवगछिया पुलिस लाइन में सोफे पर बैठने को लेकर पूर्व सांसद अनिल यादव के साथ विवाद कर चुके हैं.