ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला : चीफ जस्टिस बोले— शिवलिंग वाले स्थान का संरक्षण जारी रहेगा

Edited By:  |
gyanwapi maamley par supreme court ka bada faisla gyanwapi maamley par supreme court ka bada faisla

NEW DELHI : ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आया है। अपने आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगले आदेश तक उस जगह का संरक्षण जारी रहेगा जहां शिवलिंग मिलने की बात कही जा रही है। PHOTO : LIVE LAW

ताजा अपडेट के अनुसार सुप्रीम कोर्ट में आज बहस के दौरान जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ ने कहा कि वजूखाने का संरक्षण आगे भी जारी रखा जाए। इससे पहले अपने आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने 12 नवम्बर तक वजूखाने को संरक्षित करने को कहा था। अब इस आदेश के बाद फिर से उस स्थान को संरक्षित कर दिया गया है।

बताते चले कि कोर्ट के आदेश के बाद ज्ञानवापी मामले में सर्वेक्षण का कार्य आरम्भ हुआ था। हिंदू पक्ष का कहना है कि यह एक ऐतिहासिक शिव मंदिर है और अभी भी शिवलिंग स्थापित है। इस कारण हमें पूजा करने का अधिकार दिया जाए। वहीं मुस्लिम पक्ष का कहना है कि हिंदू पक्ष जिसे शिवलिंग बता रहा है वह मात्र एक फव्वारा है।

अगर आप कशिश न्यूज के व्हाट्सएप या फेसबुक ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करें... WHATTSAPP और FACEBOOK


Copy