फ्राडगिरी में पकड़ा गए इंजीनियर साहब : पटना के बेऊर थाना की पुलिस ने इंजीनियर समेत चार को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
FRAUDGIRI ME DHARA GAYE ENGINEER SAHAB FRAUDGIRI ME DHARA GAYE ENGINEER SAHAB

DANAPUR:-इंजीनियरिंग की पढाई कर फ्राडगिरी का धंधा करने वाले एएक गिरोग का खुलासा बिहार की राजधानी पटना की बेऊर पुलिस ने की है।इस मामले में पुलिस में मुख्य सरगना रोशन समेत कुल चार आरोपी को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार पटना के गर्दनीबाग का रहनेवाला रोशन सिंडिकेट बनाकर अपने और परिवार के बैंक अकाउंट में लोगों से पैसे मंगवाता था।40 लाख से ज्यादा का ट्रांजैक्शन के बाद रोशन का अकाउंट बैंक ने बंद कर दिया जिसके बाद वह अपने साथियों के साथ बैंक में पहुंचकर हंगामा करने लगा.बैँक की सूचना पर बेऊर थाना की पुलिस मौके पर पुहंची और रोशन समेत उसके अन्य साथियों को हिरासत में लेकर पूरे मामले की जानकारी के लिए पुछताछ शुरू की जिसमे यह पता चला कि वह गलत ढंग से लोगों का पैसे अपने अकाउंट में जमा करवा रहा है,जिसके बाद तेलगांना पुलिस ने इसके बैंक खाते को सीज फ्रीज कर दिया है।इसी के बाद वह पटना के बैंक शाखा जाकर हंगामा करने लगा था।

जबकि बेऊर थाना की पुलिस ने 40 लाख के आमदनी के स्रोत के बारे में जानकारी मांगी तो रोशन संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और उसके फ्राडगिरी का मामला उजागर हो गया.पुलिस ने रोशन के साथ ही उसके सहयोगी तन्मय.सोनू एवं अन्य सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पूरे मामले की जानकारी देते हुए बेऊर थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी प्रांजल त्रिपाठी ने बताया कि रोशन इंजीनियर है और यह बैंक में पहुंचकर हंगामा कर रहा था जिसके बाद पुलिस पहुंची और उसे गिरफ्तार कर थाने लाई और पूछताछ किया गया तो पता चला यह तेलंगाना समेत कई राज्यों से फ्रॉडगिरी का काम करता था और पैसे मंगवाता था इसी वजह से इसका खाता फ्रीज था और उसी को लेकर बैंक में हंगामा कर रहा था इसके साथ तन्मय,रोशन सोनू को भी गिरफ्तार किया गया है.पुलिस विधि सम्मत कार्रवाई कर रही है और इससे जुड़े और लोगों की भी तलाश कर रही है.


Copy