BREAKING NEWS : परीक्षार्थियों ने किया हंगामा ,STET परीक्षा रद्द

Edited By:  |
BREAKING  STET exam canceled, Candidates created ruckus, BREAKING  STET exam canceled, Candidates created ruckus,

MUZAFFARPUR:-बड़ी खबर माध्यमिक शिक्षक पात्रता (STET)परीक्षा से जुड़ी हुई है.मुजफ्फरपुर में एसटीईटी परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया है जिसके बाद प्रशासन ने परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है.


यह हंगामा मुजफ्फरपुर के खबरा स्थित आईटी जोन सेंटर पर हुआ है.इनका आरोप है कि यहां के सिस्टम को हैक कर लिया गया था जिसकी वजह से परीक्षा परिणाम को प्रभावित किया जा सकता है.सूचना के बाद स्थानीय थाना के साथ ही एसडीएम और एएसपी भी मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों को समझाने की कोशिश की, पर परीक्षार्थी हर हाल में परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे.यही वजह है कि प्रशासन ने खबरा परीक्षा केन्द्र के प्रथम पाली का परीक्षा रद्द कर दिया है.


बताते चलें कि आज से एसटीईटी परीक्षा बिहार के अलग अलग सेंटर पर शुरू हो रही है.कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर कई तरह के इंतजाम किए गये हैं.इस बीच मुजफ्फरपुर मे एक परीक्षा सेंटर के परीक्षार्थियों ने सिस्टम हैक करने को लेकर हंगामा किया,जिसके बाद परीक्षा रद्द की गई है.