Bihar News : किशनगंज में भी NDA द्वारा बिहार बंद का असर दिखा, लोगों ने कहा-मां का अपमान अब नहीं सहेगा हिंदुस्तान

Edited By:  |
bihar news bihar news

किशनगंज : विगत दिनों महागठबंधन की वोट अधिकार यात्रा में बिहार के दरभंगा में आयोजित सभा के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां को गालियां दी गई थी. इसके विरोध में गुरुवार 4 सितंबर को एनडीए के द्वारा बिहार बंद किया गया है. इसके तहत इसका असर मुस्लिम बाहुल्य सह सीमांचल जिला किशनगंज में भी दिखा.

गुरुवार सुबह 7:00 से ही जनता दल यूनाइटेड, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) भारतीय जनता पार्टी, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के दर्जनों नेता कार्यकर्ताओं के द्वारा पहले जिले से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग जो सात राज्यों को जोड़ती है. उसे घंटो जाम किया गया फिर फिर दूसरे जाथा के लोगों ने जिले का मुख्य बाजार, दुकान आदि कारोबारी का गंदी मोल, आदि प्रतिष्ठानों को बंद कर खूब विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें मुख्य रूप से शामिल लोगों में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी रही स्वीटी सिंह, जिला अध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह, लोजपा जिला अध्यक्ष हबीबुर रहमान, सुशांत गोप, शिशिर दास, दुर्गा कुमारी, कौशल आनंद, मुकेश मललीक, हरि अग्रवाल आदि लोगों ने राहुल गांधी का विरोध करते हुए राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए और राहुल गांधी का अर्थी यात्रा निकाल कर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रहकर खूब नारेबाजी की गई और अंत में राहुल गांधी के अर्थी को आग के हवाले कर जलाया गया जहां सभी नेताओं ने एक सुर में कहा अब मां का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान. आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में मतदाता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को फिर से धूल चटाएगी.