एक्शन : सरकारी स्कूल में आपत्तिजनक हालत में मिले शिक्षक-शिक्षिका..शेखपुरा DM ने किया निलंबित...

Edited By:  |
AAPTIJANAK HALAT ME MILE TEACHERS PER DM KA ACTION. AAPTIJANAK HALAT ME MILE TEACHERS PER DM KA ACTION.

शेखपुरा-ज्ञान के मंदिर में शिक्षक और शिक्षिका का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने और इसको लेकर गांव में पंचायत लगने से संबंधित खबर के बाद जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया है।इस मामले पर जिलाधिकारी सावन कुमार ने दोनों शिक्षक-शिक्षिका को निलंबित करने का निर्देश संबंधित नियोजन इकाई को दिया है ।

बता दें कि शेखपुरा जिले के सिरारी ओपी क्षेत्र अंतर्गत गगरी पंचायत के एक गांव में शिक्षक दिवस के दिन स्कूल के एकमात्र पुरुष शिक्षक प्रधानाध्यापक और एकमात्र महिला शिक्षिका बच्चों को स्कूल से छुट्टी देकर स्कूल में ही आपत्तिजनक अवस्था में मोबाइल कैमरे में कैद किए गए थे। गांव वालों के द्वारा इसकी रिकॉर्डिंग की गई थी और वीडियो को वायरल किया गया था।उसके बाद से 2 दिनों तक स्कूल में तालाबंदी रही। बुधवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अश्वनी कुमार गांव पहुंचे और स्कूल संचालन को लेकर पहल की। गांव वालों के आक्रोश का सामना भी उनको करना पड़ा। उनके द्वारा दोनों शिक्षक पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था ।इस मामले पर जिलाधिकारी सावन कुमार ने भी इस पर संज्ञान ले लिया है और दोनों पर कार्रवाई करने की बात कही है।

शेखपुरा से धर्मेन्द्र की रिपोर्ट