हादसा : BEGUSARAI में मिनी ट्रक से टक्कर के बाद बाइक मे लगी आग .. झुलस गया सवार..
Edited By:
|
Updated :06 Mar, 2023, 08:39 PM(IST)


Begusarai:-बड़ी ही दर्दनाक खबर बेगूसराय जिले से हैं..यहां मिनी ट्रक से टकराने के बाद बाइक मे आग लगी गई,जिसमें बाइक पर सवार युवक की झुलसकर मौत हो गई...सूचना के बाद आनन-फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहंची और आग पर काबू पाया.
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा जिले के बरौनी थाना के जीरोमाइल के पास एनएच-28 की है.स्थानीय लोगों ने बताया कि जोरोमाइल तरफ जा रही बाइक एक मिनी ट्रक से टकरा कर पलट गई..जिसकी वजह से बाइक में आग लग गई..आग की लपटें इतनी तेज थी कि बाइक सवार भी इसकी चपेट में आ गया और मौके पर ही इसकी मौत हो गई.स्थानीय लोगों की सूचना पर बरौनी थाना की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया,पर युवक को नहीं बचा पाई.पुलिस शव को कब्जे मे लेकर मृतक की पहचान में जुट गई है.