छोटी गलती बड़ा नुकसान : सौतन से हुए विवाद में महिला ने खुद केे साथ पूरे घर मे लगाई आग.. खुद, सौतन एवं शौहर के साथ पूरा परिवार हुआ स्वाहा
दरभंगा-बड़ी खबर बिहार के दरभंगा से है जहां दो सौतन के बीच मामूली बात को लेकर शुरू हुआ विवाद बड़ा रूप ले लिया और एक सौतन में खुद के शरीर में आग लगाते हुए अपनी दूसरी सौतन को भी जलाने की कोशिश की .इसमें उसके खुद सौतन एवं शौहर के साथ ही कुल चार लोगों की मौत हो गई.खुद और एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही जल कर मौत हो गई थी जबकि जबकि उसके शौहर एवं सौतन की डीएमसीएच मे इलाज के दौरान मौत हो गई.ये दोनो बुरी तरह से झुलस गए थे
यह घटना दरभंगा जिला के बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल बाजार के शेखपुरा मुहल्ला की है.मिली जानकारी के अनुसार खुर्शीद आलम की दोनो बीबी आपस में झगड़ गई.इसके बाद खुर्शीद की बीबी प्रवीण ने गुस्से में घर में लगा ली. आग की वजह से उसकी जलने से मौत हो गई..वहीं एक बुजुर्ग रूफैदा खातून की भी मौके पर ही जलने से मौत हो गई.वहीं उसका शौहर खुर्शीद आलम और सौतन रोशनी खातून गंभीर रूप से झुलस गए थे जन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया.पर बुरी तरह से झुलसने की वजह से दोनो की मौत हो गई..