PHOTO- हॉस्पिटल पहुंचे लालू : बेटी ने कहा— रॉक एंड रोल के लिए तैयार, मुझे एक अच्छी किस्मत की कामना करें

Edited By:  |
rohini acharya lalu beti new facebook post rohini acharya lalu beti new facebook post

PATNA- आज राजद सुप्रीमो लालू यादव की किडनी का ऑपरेशन होना है। उनकी बेटी रोहिणी आचार्या उनको अपना किडनी डोनेट कर रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि सिंगापुर में लालू परिवार आपरेशन को लेकर हॉस्पिटल पहुंच गई है। रोहिणी ने अपने फेसबुक पर फोटो शेयर करते कुछ भावुक पोस्ट की है। आइए आपको दिखाते हैं...

रॉक एंड रोल के लिए तैयार

मुझे एक अच्छी किस्मत की कामना करें

मेरे लिए इतना ही काफी है

आपकी खैरियत मेरी जिंदगी है

जिन्होंने लाखों-करोड़ों जनता को दी आवाज

उनके लिए दुआ करें सब मिलकर आज

बता दें कि लालू प्रसाद यादव किडनी सहित कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। हालत खराब देख डाक्‍टरों ने उनके किडनी ट्रांसप्‍लांट का फैसला किया है। इसके लिए जरूरी जांच के सिलसिले में कुछ वक्‍त पहले सिंगापुर गए थे, जहां तय हुआ कि उनकी बेटी रोहिणी आचार्य उनके लिए अपनी किडनी देंगी।

अगर आप कशिश न्यूज के व्हाट्सएप या फेसबुक ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करें...WHATTSAPP और FACEBOOK