वर्दी को किया बदनाम.. : UP की नाबालिग के साथ जयनगर में गैंगरेप..पुलिस वाले पर भी लगा आरोप

Edited By:  |
Reported By:
Policewale ne nabalig se kiya gangrape. Policewale ne nabalig se kiya gangrape.

Madhubani:-खाकी की आड़ में नाबालिग से गैंगरेप और उसे 50 हजार में बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.पीड़ित नाबालिग यूपी की रने वाली है और गैंगरेप की वारदात बिहार के मुधबनी जिले के जयनगर में हुई है.

बताते चले की बीते महीने UP के मऊ थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की भटकते हुए जयनगर के अशोक मार्केट के नाइट गार्ड प्रमोद यादव के हाथ लग गई थी जिसके बाद नाइट गार्ड सहित कई पुलिस वालों और सफेदपोश ने मिलकर उस नाबालिग के साथ गैंगरेप किया और फिर उसे एक महिला के हाथों नौकरानी के काम हेतू 50 हजार में बेच दिया.

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग की खोज में यूपी पुलिस मधुबनी के जयनगर पहुंची.यूपी पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से नाबालिग को बरामद कर लिया है.वहीं नाबालिग से मिली जानकारी के आधार पर नाइट गार्ड प्रमोद यादव और सोनी देवी को गिरफ्तार किया गया है.इस मामले में एक बिजली मिस्त्री साजन कुमार को भी UP पुलिस गिरफ्तार की है वहीं जयनगर थाना में तैनात ड्राइवर आचार्या और चौकीदार रामजीवन पासवान पर भी आरोप लगा है और दोनो फरार है.स्थानीय पुलिस अपने ड्राइवर और चौकीदार की संलिप्तता पर चुप्पी साध ली