शानदार है यह लव स्टोरी : नवादा में करोड़पति नाबालिग से सब्जी विक्रेता को हुआ प्यार

Edited By:  |
nawada love story nawada love story

NAWADA- नवादा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां करोड़पति नाबालिग से सब्जी बेचने वाले एक युवक को प्यार होता है और 6 साल के बाद लेकर फरार हो जाते हैं.नाबालिक को गायब होने के बाद परिजन ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराए थे. जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गए.

बताया जाता है कि शेखपुरा के रहने वाले मनोज कुमार का पुत्र सूरज कुमार नवादा में सब्जी मंडी में सब्जी बेचने का काम करता था उसी दौरान नवादा नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला के रहने वाली लड़की से धीरे-धीरे संपर्क वह दोनों में काफी गहरा प्यार होने लगा. अंत में आकर नाबालिक के साथ युवक ने लड़की को लेकर फरार हो गए और विवाह भी रचा लिए थे. इसकी भनक परिजन व पुलिस को भी नहीं लगी थी क्योंकि परिजन के द्वारा अज्ञात के विरुद्ध ही एफआईआर दर्ज कराया गया था.

पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किए और पूरे मामला का अनुसंधान में यह सामने आया कि नाबालिग को किसी कोई युवक लेकर फरार हुआ था .जांच के दौरान युवक का नाम सामने आया पुलिस ने युवक को शेखपुरा से गिरफ्तार किया तो युवक ने पूरा खुलासा कर दी है. जिसके नाबालिक को भी पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिए हैं. बताया जाता है कि 6 साल से युवक नाबालिग से प्रेम कर रहा था. सूरज ने बताया कि सब्जी लेने के लिए आती थी उसी दौरान हम लोग करीब आ गए थे और नंबर का आदान-प्रदान हुआ था.

अगर आप कशिश न्यूज के व्हाट्सएप या फेसबुक ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करें... WHATTSAPP और FACEBOOK