Bihar News : प्राकृतिक आपदा में मारे गए लोगों का हुआ सामूहिक पिंडदान, पिता के बाद अब 10 सालों से पुत्र कर रहा कर्तव्यों का निर्वहन
GAYA : विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला-2024 को लेकर देश-विदेश से लाखों की संख्या में तीर्थयात्री गयाजी पहुंच रहे हैं और अपने पितरों की मोक्ष कामना को लेकर विभिन्न पिंड वेदियों पर पिंडदान और श्राद्ध कर्मकांड कर रहे हैं.
इसी क्रम में शहर के विष्णुपद मोहल्ला के रहने वाले चंदन कुमार सिंह ने प्राकृतिक आपदा में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान व तर्पण कर्मकांड किया. यह कर्मकांड फल्गु नदी के तट पर स्थित देवघाट पर पूरे विधि-विधान के साथ किया गया. पिंडदान की प्रक्रिया स्वामी वेंकटेश प्रपन्नाचार्य द्वारा संपन्न कराया गया.
इस मौके पर चंदन कुमार सिंह ने कहा कि हमारे पिता सुरेश नारायण द्वारा प्राकृतिक आपदा में मारे गए लोगों का पिंडदान वर्ष 2001 से कराया जा रहा था. पिता जी की मृत्यु के पश्चात 2014 से प्राकृतिक आपदा, जघन्य अपराध में मारे गए लोग या ऐसे लोग जिनका इस दुनिया में कोई नहीं है और उनकी मृत्यु हो गई है, ऐसे लोगों का हम सामूहिक पिंडदान करते आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि यह पिंडदान बाबू सुरेश नारायण मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में कराया गया है. पहले हमारे पिता ऐसे लोगों का सामूहिक पिंडदान करते थे. पिता की मृत्यु के बाद अब हम आपदा में मारे गए लोगों का पुत्र बनाकर पिंडदान व श्राद्ध कर्मकांड की प्रक्रिया को संपन्न कर रहे हैं.
हाल के दिनों में कोलकाता में जघन्य अपराध के दौरान मारी गई महिला डॉक्टर की आत्मा के शांति लिए भी हमने तर्पण कर्मकांड किया है. आगे भी हमारा यह कार्य जारी रहेगा.